सामाजिक सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें युवक सेवाएं क्लब: कोमल मित्तल
– डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सरगर्म युवक सेवाएं क्लबों को प्रदान किए सहायता राशी के चैक
– कहा, नशे की रोकथाम में यूथ क्लबों की अहम भूमिका
होशियारपुर, 05 जनवरी:
युवक सेवाएं विभाग पंजाब की ओर से जिले में काम कर रहे युवक सेवाएं क्लबों की गतिविधियों को तेज करने के लिए उन्हें वित्तिय सहायता मुहैया करवाई गई है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में इन यूथ क्लबों को सहायता राशी के चैक सौंपे और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उनके साथ सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर प्रीत कोहली व सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान कहा कि यह युवक सेवाएं विभाग की बेहतरीन पहल है कि युवक सेवाएं क्लबों को वित्तिय सहायता देकर सामाजिक गतिविधियों में सरकार का साथ देने के लिए सरगर्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो क्लब सामाजिक गतिविधियों के दौरान रक्तदान, नशे के खिलाफ जागरुकता, खेल व पंजाब को रंगला पंजाब बनाने में योगदान दे रहे हैं, उनको यह सहायता राशी पुरस्कार व ग्रांट के रुप में दी जा रही है। उन्होंने इस दौरान यूथ क्लबों को आह्वान किया कि वे अपने गांव व इलाके में नशे के खिलाफ जागरुकता लाने में सहयोग करें और अगर कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त है, तो उस संबंध में 112 नंबर डायल कर उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली ने बताया कि युवक सेवाएं विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, विभाग के प्रमुख सचिव सर्बजीत सिंह व डायरेक्टर हरप्रीत सिंह सूदन के निर्देशों पर जिले के सरगर्म यूथ क्लबों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि आज डिप्टी कमिश्नर की ओर से उस्मान शहीद, दशमेश युवक सेवाएं क्लब हरियाना, डा. भीम राव अंबेदकर युवक सेवाएं क्लब ढोलणवाल, युवक सेवाएं क्लब ढड्डे फतेह सिंह, युवक सेवाएं क्लब बोदल छावनी, युवक सेवाएं क्लब गलिंड , युवक सेवाएं क्लब गग्ग जलो, युवक सेवाएं क्लब बडियाल, युवक सेवाएं क्लब हलेड़, युवक सेवाएं क्लब डंडोह, युवक सेवाएं क्लब धालीवाल, युवक सेवाएं क्लब मैली, दशमेश युवक सेवाएं क्लब रंधावा आदि के प्रधान, सदस्यों को आर्थिक सहायक राशी के चैक सौंपे। श्री कोहली ने बतायआ कि इस सहायता राशी से युवक सेवाएं क्लब अपने स्तर पर जरुरत के मुताबिक खेल का सामान या अन्य गतिविधियों के लिए जरुरी सामान खरीद सकती हैं। उन्होंने इस दौरान आए सभी क्लबों का आभार व्यक्त किया।
सामाजिक सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें युवक सेवाएं क्लब: कोमल मित्तल
Date: