फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ समय पर शिकंजा ना कसने से पंजाब के नौजवान हो रहे है परेशान : तीक्ष्ण सूद

Date:

होशियारपुर ( 16 फरवरी) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस ब्यान पर अपनी कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी के अन्य सभी बड़े नेता अपने काम की गलतियों का आत्म नरिक्षण करने की बजाए अपने बचाव के लिए हर बात पर केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने के आदी हो चुके हैं। अमेरिका में डोंकी लगा कर अवैध ट्रैवल एजंटों द्वारा अवैध ढंग सेनौजवानों को सब्जबाग दिखा कर अमेरिका, कनाडा आदि विदेशों में भेजा जा रहा परन्तु सरकार अब तक खामोश रही। पंजाब में अवैध ट्रैवल एजंटों का धंदा जोर शोर से फलफूल रहा हैं तथा विदेश जाने की लालसा में लोग 30 से 40 लाख की बड़ी-बड़ी रकमें गलत ट्रैवल एजंटों को पकड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार समय रहते अवैध ट्रैवल एजेंटों पर नकेल कस देती या फिर पंजाब में ही अपने वायदे अनुसार आम आदमी पार्टी नौजवानों को रोजगार मुहैया करवा देती तो यह नौबत ना आती जिसे अब पंजाब को बदनाम करने वाली बात कहा जा रहा हैं। हर मोर्चे पर फेल पंजाब सरकार यह कह कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं छूट सकती कि डिपोटियो का जहाज अमृतसर में उतार कर केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम कर रही हैं. जो मानव तस्करी करके युवा विदेशों में ट्रैवल एजेंटों ने अवैध ढंग से भेजे हैं उसकी जिम्मेदार केवल पंजाब सरकार है डिपोर्टियो में अधिकतम युवा पंजाब से हैं , इस लिए अमेरिका द्वारा उन्हें पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजने पर एतराज जताना तर्कसंगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एसआईटी बनाकर अब फर्जी ट्रैवल एजेंटों की धर पकड़ की जा रही है अगर पंजाब सरकार ये काम पहले ही कर लेती तो पंजाब के युवाओं को इस परेशानी का मुंह ना देखना पड़ता । मुख्य मंत्री भगवंत मान अपनी गलती को छुपाने के लिए बेबजह धार्मिक रंगत देकर फर्जी ट्रैवल एजेंटों को उत्साहित कर रहे है जोकि सारासर गलत तथा दुर्भाग्यपूर्ण है । श्री सूद ने कहा कि डिपोटियों तथा उन के परिवार वालो पर पंजाब सरकार की गलती पर टूटे दुःखों के पहाड़ पर सरकार को सहानुभूति प्रकट करते हुए एजंटों के खिलाफ कारवाई करके उन से पूरी रकमे बसूलनी चाहिए तथा पीड़ित परिवारों के नुकसान की तुरंत भरपाई पंजाब सरकार को करनी चाहिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਰਹਿਣਗੇ CM ਮਾਨ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਕਰਨਗੇ ਰੈਲੀ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

(TTT)ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ 'ਆਪ' ਸੁਪਰੀਮੋ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਭਲਕੇ...

होशियारपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

(TTT)होशियारपुर , ईद-उल-फितर की नमाज  जालंधर रोड ईदगाह में...