लोक नृत्य गिद्दा के नाम रहा जिला स्तरीय युवक मेले का दूसरा दिन

Date:

मीठी यादें छोड़ते हुए संपन्न हुआ युवक मेला
– युवक सेवाएं विभाग की ओर से दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां में करवाया गया जिला स्तरीय दो दिवसीय युवक मेला
– लोक नृत्य गिद्दा के नाम रहा जिला स्तरीय युवक मेले का दूसरा दिन
– राष्ट्रीय युवा दिवस को समर्पित रहा युवक मेले का दूसरा दिन


होशियारपुर, 12 जनवरी(बजरंगी पांडे):
युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर की ओर से दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां में करवाए जा रहे जिला स्तरीय दो दिवसीय युवक मेला मीठी यादें छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। दूसरे दिन युवक मेला राष्ट्रीय युवा दिवस को समर्पित रहा। युवक मेले के दूसरे दिन सुबह के सत्र के मुख्य मेहमान के तौर पर डी.एस.पी कुलविंदर सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नौजवानों के जोश को देखते हुए कहा कि इन्हें देखकर उम्मीद जगी है कि पंजाब दोबारा से रंगला पंजाब बनने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अंदर अनुशासन बनाए रखें और अगर वे अनुशासन बनाए रखने में कामयाब हो गए तो उनके लिए कोई भी मंजिल दूर नहीं है।
सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली ने बताया कि डायरेक्टोरेट युवक सेवाएं पंजाब के निर्देशों पर दो दिवसीय युवक मेला कालेज के चेयरमैन रविंदर सिंह चक्क, सतपाल सिंह, हरपाल सिंह, दविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, सुरजीत सिंह भाटिया, बिक्रमजीत सिंह, प्रिंसिपल करमजीत कौर व समूह स्टाफ के सहयोग से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में हलका इंचार्ज मुकेरियां प्रो. जी.एस. मुल्तानी ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की व विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि नौजवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगे बढ़ कर करें और नौजवान ही ऐसी ताकत है कि वे असंभव को भी संभव बना देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी नौजवान अधिक से अधिक मेहनत करें और बुलंदियों को छूएं। इस समागम के शाम की सभा के मुख्य मेहमान एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार ने भी कलाकारों से विचार सांझा किए। इस मौके पर कालेज की प्रिंसिपल करमजीत कौर ने भी पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की। दूसरे दिन भाषण मुकाबलों में जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल स्कूल मुकेरियां पहले, जी.के.एम कालेज टांडा दूसरे, सरकारी कालेज तलवाड़ा व दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां तीसरे स्थान पर रहा। गिद्दा मुकाबलों में दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां पहले, जी.टी.बी कालेज फार वूमैन दसूहा दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा को मिला। भंगड़े में सरकारी कालेज होशियारपुर पहले स्थान पर रहा जबकि मदर मैरी कालेज आफ नर्सिंग होशियारपु को सांत्वना पुरस्कार मिला। लुड्डी/सम्मी में जी.टी.बी खालसा कालेज दसूहा पहले, दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां दूसरे व सरकारी गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहा। भांड मुकाबलों में डी.ए.वी कालेज आफ एजुकेशन पहले, सरकारी कालेज होशियारपुर दूसरे व दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां तीसरे स्थान पर रहा। मोनोएक्टिंग मेें डी.ए.वी कालेज आफ एजुकेशन पहले, सरकारी कालेज होशियारपुर दूसरे व स्कूल आफ एमीनेंस दसूहा तीसरे स्थान पर रहा। गत्तका मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए पहले, स्कूल आफ एमीनेंस दसूहा दूसरे व युवक सेवाएं क्लब उस्मान शहीद तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर समूह भागीदारों को ट्राफियां, सर्टिफिकेट व मैडल प्रदान किए गए। इस मेले में यूथ क्लबों के प्रतिनिधियों व समूह रैड रिबन क्लों व राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारियों व प्रोग्राम अधिकारियों ने भी शिरकत की। इस तरह यह युवक मेला अपनी मीठी यादें छोड़ते हुए संपन्न हुआ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस...

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर में 76वे गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर में 76वे गणतंत्र दिवस का...

सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर का बी.सी.ए पांचवें सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा।

  पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में सनातन...