
(TTT) होशियारपुर ( 12अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा भारी बहुमत से सरकार बनाने के तीन साल बाद आप नेताओं को लगने लगा हैं कि वह अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पाए

इसलिए 2027 के विधानसभा चुनावों में पंजाब की जनता उनका बिस्तरा गोल करने जा रही हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी कभी”युद्ध नशों के विरूद्ध” अभियान चलाती नजर आ रही हैं तथा कभी “शिक्षा क्रांति” का ढंडोरा पीटती नजर आ रही हैं। आप नेताओं से पहला सबाल तो यह हैं कि उन्होंने जो काम सरकार बनने से तीन-चार हफ्ते बीच करने की बात की थी उसे शुरू करने के लिए तीन साल तक किस ने उन्हें रोके रखा व पंजाब की जनता को इन आपदायों का दुःख झेलने के लिए क्यों छोड़ रखा । शिक्षा में दिल्ली मॉडल लाने की बात कही गई थी जो दिल्ली में ही फेल हो गया। दिखावा करने के लिए चुनिंदा चहेते अध्यपकों को भारी खर्च करके विदेशों में अच्छी शिक्षा की सिखलाई देने के लिए भेजा जा रहा हैं। जिसका बोझ पंजाब की जनता झेल रही हैं। उन्होंने कहा कि “शिक्षा क्रांति” मात्र एक दिखावा हैं तथा दिल्ली से आये आम पार्टी के आकाओं को खुश करने की क़बायद से अधिक कुछ नहीं , इसके बहाने केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया आदि के नामो के शिलान्यास लग रहे हैं व पंजाबियों द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को परे धकेला जा रहा हैं इतना ही नहीं आप के नेता दिल्ली में जो भ्र्ष्टाचार में माहिर हैं तथा एक्साइज घोटाले व अन्य स्कैंडलों में जेल की हवा खा चुके हैं , अब शिक्षा क्रांति के बहाने पंजाब को लूट रहे हैं। शौचालयों की मुरमत के उद्घाटन करके इश्तिहारबाजी की जा रही तथा सैंकड़े रुपए की चीजों के हजारों रुपए में बिल बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में क्रांति न तो शौचालय की मरम्मत से आने वाली हैं तथा ना ही बजार से महंगी वस्तुए खरीद कर स्कूलों में लेने से आने वाली हैं। शिक्षा क्रांति का ढोंग पंजाब की बर्बादी की इबारत लिखने जा रहा हैं।

