नारी शक्ति के साथ धोखा करने वाली आप को कभी माफ नहीं किया जाएगाः नीति तलवाड़

Date:

नारी शक्ति के साथ धोखा करने वाली आप को कभी माफ नहीं किया जाएगाः नीति तलवाड़

होशियारपुर (बजरंगी पांडेय): लोकसभा हलका होशियारपुर से अकाली दल बादल के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल की चुनाव प्रचार मुहिम के तहत नीति तलवाड़ की अगुवाई में नारी शक्ति द्वारा घर-घर जाकर प्रचार जोरों से जारी है। इस मौके पर नीति तलवाड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नारी शक्ति के साथ धोखा किया है तथा चुनाव से पहले महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने के वायदे को पूरा नहीं किया है तथा अब जबकि लोकसभा चुनाव हैं तो इन चुनावों के बाद रुपये देने की बात कही जा रही है, जोकि पूरी तरह से झूठ है। नीति तलवाड़ ने कहा कि आप नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है तथा प्रचार से पहले 2 साल के हिसाब से प्रति महिला 24 हजा रुपये उन्हें दिए जाएं तभी वोट मांगने के लिए घरों से निकलें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नींव ही झूठ की बुनियाद पर रखी गई थी तथा दो साल के कार्यकाल में पंजाब ने जो संताप झेल लिया है उसके चलते अब पंजाबी इसे कोई और मौका देने के मूड़ में नहीं हैं तथा जनता अकाली दल की नीतियों को अपनाने और उनपर चलने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि सोहन सिंह ठंडल बहुत ही सुलझे हुए नेता हैं तथा जनसेवक के रुप में वह लंबे समय से हलके की सेवा में प्रयासरत हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...