
होशियारपुर (TTT)। पंजाब सरकार द्वारा पेश बजट की जितनी निंदा की जाए कम है, क्योंकि इतना घटिया बजट पेश करने के बावजूद सरकार को जरा भी शर्म नहीं है। मातृ शक्ति के साथ बायदा करके भूलने वाली इस सरकार के चौथे बजट में भी महिलाओं को 1100 रुपये न दिया जाना सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी को उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि युवाओं की बेहतरी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के नाम पर सरकार ने भद्दा मजाक किया है तथा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जोकि चुटकुलों के माहिर हैं की अगुवाई वाली सरकार ने बजट को भी चुटकला ही समझ रखा है। हरीश आनंद ने कहा कि दूसरों को आइना दिखाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने खुद शायद ही कभी आइना देखा हो। उन्होंने कहा कि दूसरों पर अंगुलियां उठाने वाले खुद दिल्ली वालों के हाथों की कठपुतलियां बने बैठे हैं और पंजाब को उनके हाथों लुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में बड़ी-बड़ी ढींगे हांकने वाले पंजाब सरकार के मंत्री को पहले बजट का अर्थ समझना चाहिए और उसके बाद ही बजट पेश करना चाहिए था, लेकिन दिल्ली के इशारों पर काम करने वाली इस सरकार ने पंजाब एवं पंजाबियों के हितों का कोई ध्यान नहीं रखा। तभी तो दो और नेताओं का बोझ पंजाब पर डाल दिया गया है। हरीश आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की इस सरकार ने जितना नुकसान पंजाब का किया है उतना तो मुगलों और अंग्रेजों ने भी नहीं किया होगा। इसलिए जनता इनसे तंग आकर 2027 का इंतजार कर रही है, जब उनके पास मौका होगा इन्हें चलता करने का।

