आप किंग मेकर हैं, आपकी वोटों से सरकारें बनती है:कर्मवीर बाली

Date:

आप किंग मेकर हैं, आपकी वोटों से सरकारें बनती है:कर्मवीर बाली

होशियारपुर 10 मई (बजरंगी पांडे):आज ज़िला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वालों से मुलाकात करके कहा आप अपनी कीमती वोटों का इस्तेमाल करें। आप किंग मेकर हैं, आपकी वोटों से सरकारें बनती है। यह मौका आपको पांच साल के बाद मिलता है। किसी भी लालच में वोट न डालें, जो आपको लालच दे उनकी ओर ध्यान न दें। इस अवसर पर झुग्गी-झोंपड़ी वालों ने कहा हमारी ज़िले भर में जितनी वोटें हैं वो बिना लालच के पड़ेंगी। हम अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करेंगे। जो हमें लालच देने की कोशिश करेगा उसको तो बिल्कुल भी वोट नहीं डालेंगे। वोटों का व्यापार नहीं होने देंगे। इस अवसर पर प्रधान विजय कुमार, प्रदीप कुमार, पम्मा, अर्जुन, सुनीता, मीना, प्रवीण, सुमित्रा आदि भारी गिनती में कार्याकर्ता उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related