
डियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबलों में रन बनाने को तरस रहे रोहित शर्मा का बल्ला अब धमाके कर रहा है|

पिछले दो मैच में इस धुरंधर के बल्ले से दो बड़ी पारी देखने को मिली है, चेन्नई के खिलाफ नाबाद 76 रन रन बनाने के बाद हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में 70 रन ठोक डाले.|रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने अब्दुल समद को बल्लेबाजी टिप्स दिए. उन्होंने यहां तक कहा कि तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता|
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के अब्दुल समद के बीच एक दिल को छू लेने वाली बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है… इस वीडियो में उन्होंने समद को कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाजी के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं. यह बातचीत रविवार (27 अप्रैल) को मुंबई में होने वाले मैच से पहले की है|

