योगी आदित्‍यनाथ ने सदन में कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है, लेकिन संक्रमित सोच का कोई उपचार नहीं होता

Date:

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सदन में कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है, लेकिन संक्रमित सोच का कोई उपचार नहीं होता. वो अपने आप ही कुढ़ता रहेगा| महान कार्य को 3 अव्‍यवस्थाओं से गुजरना पड़ता है|उपहास से, विरोध से और अंततः स्वीकृति से. स्वीकृति का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष जो विरोध कर रहे थे, जाकर चुपके से महाकुंभ में स्नान कर आए |इस तरह उन्‍होंने महाकुंभ को मृत्‍यु कुंभ कहने पर ममता बनर्जी को निशाने पर लिया|इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म की सुरक्षा विश्व मानवता की सुरक्षा की गारंटी भी है |कुंभ में भेदभाव तो किसी के साथ नहीं हुआ| मुझे याद है हर जाति और मज़हब के लोग अगर महाकुंभ में श्रद्धाभाव के साथ आए हैं तो उन्होंने आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई|हां, अगर कोई चिढा़ने के लिए आया है तो वहां पर उनको वैसे दुत्कार करके भगा भी दिया गया और ये होना भी चाहिए था|

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਬੈਡਮਿੰਟਨ ਖਿਡਾਰਨ ਰਾਧਿਕਾ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਵੱਲੋਂ ₹2 ਲੱਖ ਦੀ ਆਰਥਿਕ ਸਹਾਇਤਾ

(TTT)ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਦੁਆਰਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਬਿਵਰੈਜ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਲਿਮਿਟੇਡ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ...