होशियारपुर के मुकेरिया आधीन आते गांव धर्मपुर में कल शाम एक खेत में जुताई के दौरान किसान इतिंदरपल सिंह के खेत से एक बम मिलने से गांव में सनसनी का माहोल पैदा हो गया यह किसान द्वारा थाना मुकेरिया को सूचित किया गया था मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद पुलिस पी ए पी जालंधर रेंज को सूचित किया। यहां बम रोधक दस्ते के इंचार्ज सतविंदर सिंह ने मौके पर पहुंच बम का निरक्षण किया और पत्रकारों से बात करते हुए सतविंदर सिंह ने बताया की बम बहुत पुराना है और इस से कोई खतरा नही है । #gbcupdate
होशियारपुर के मुकेरिया आधीन आते गांव धर्मपुर में कल शाम एक खेत में जुताई के दौरान मिला बम
Date: