दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर से मोदी को चिट्ठी, सेब पर 100 फीसदी आयात शुल्क की मांग
(TTT)मोदी जी, 44 देशों से भारत में सेब आयात के कारण हिमाचल के सेब बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के दो लाख बागवान परिवारों की आप से गुहार है कि विदेशी सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी लागू करवा दीजिए। चुनावों में भी आप हमसे यह वादा कर चुके हैं। कुछ इस तरह से संयुक्त किसान मंच ने विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित डाकघर हिक्किम से प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर उनका वादा याद दिलाया है। जुलाई माह में आम बजट पेश होना है। संयुक्त किसान मंच ने प्रधानमंत्री से बजट में विदेशी सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी करने के एलान की मांग की है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के हिक्किम में 14567 फीट की ऊंचाई पर विश्व का सबसे बड़ा डाकघर स्थित है।
दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर से मोदी को चिट्ठी, सेब पर 100 फीसदी आयात शुल्क की मांग
Date: