News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में मनाया गया विश्व जूनोसिस दिवस

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में मनाया गया विश्व जूनोसिस दिवस

होशियारपुर, 6 जुलाई: (TTT) कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डीयां व डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के के दिशा निर्देशों पर
पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रधान मंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग के नेतृत्व में विश्व ज़ूनोरसिस दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने डॉक्टरों की टीम का स्वागत किया। डॉ. हारुन रतन ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन जानवरों से इंसानों और इंसानों से जानवरों में फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने इन बीमारियों के फैलने के कारण, उपचार और रोकथाम के संबंध में विद्यार्थियों के साथ विस्तार से विचार साझा किए। डॉ. अवतार सिंह एडीएपी, डॉ. गुरदीप सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. हरजोध सिंह, सीनियर वैटनरी अधिकारी, डॉ. सरबजीत सिंह, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. बलजीत कौर, चिकित्सा अधिकारी, कांता नर्सिंग अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग हारटा बडला ने जूनोसिस रोगों के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया गया। विशेषज्ञों की इस टीम ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। वाइस प्रिंसिपल संतोष कुमारी नेगी ने विशेषज्ञों की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थी, अध्यापक संजीव कुमार सीताराम बंसल, राजिंदर कौर स्टाफ नर्स, गौ सेवक लक्ष्मी नारायण शर्मा भी उपस्थित थे।