

सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर विजय कुमार तथा पर्यावरण कमेटी के इंचार्ज रणजीत कुमार के सहयोग के साथ ’’विश्व जल दिवस’’ मनाया गया जिसमें कुदरत की अनमोल देन पानी तथा हवा सम्बन्धी प्रमुख जानकारी देते हुये इसके प्रति बनते फर्जों को ईमानदारी के साथ निभाने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया तांकि धरती पर जीवन को सुरक्षित रखा जा सके।
प्रो. विजय कुमार ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को पानी तथा हवा के महत्व सम्बन्धी जानकारी देते हुये कहा कि ऐसे दिवसों को मनाने की ज़रूरत आजकल अति ज़रूरी है क्योंकि इन्सान अपने फजऱ्ों के प्रति सुचेत नही रहता तथा कुदरत के दिये खज़ाने को बरबाद करता जा रहा है। ऐसे दिन ही विश्व को एहसास दिलाते हैं कि पानी तथा हवा के कारण ही वो जि़न्दा हैं। इसलिये किसी को भी उनको बरबाद तथा गन्दा नही करना चाहिये। अगर धरती से इनका अस्तित्व मिट गया तो दुनियां का नष्ट होना निश्चित है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये तथा पुराने लगे पेड़ों को संभाल कर रखना चाहिये। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में लगातार प्रयास करते रहना चाहिये। प्रो. रणजीत कुमार ने भी विषय अनुसार जानकारी देते हुये कुदरत के रंगों में दखल अन्दाज़ी न करने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर पोस्टरों के माध्यम द्वारा, विचारों के माध्यम द्वारा विषय अनुसार छात्राओं चमनदीप कौर तथा खुशबू ने जागरूकता फैलाई। प्रो. विजय कुमार ने शपथ ग्रहण करके तथा रैली निकालकर भी विद्यार्थियों को आज के दिवस के प्रति बनते फजऱ् को अपने जीवन में निभाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार, रणजीत कुमार, अरूण कुमार, धर्मवीर, कुलविन्दर कौर, भाग्यश्री तथा मि. निर्मल के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।