दो बूँद हर बार – पोलियो पर जीत रहे बरक़रार सीएचसी हरटा बडला में “विश्व पोलियो दिवस” मनाया गया

Date:

दो बूँद हर बार – पोलियो पर जीत रहे बरक़रार सीएचसी हरटा बडला में “विश्व पोलियो दिवस” मनाया गया

हरटा-बडला(TTT)24.10.2024 सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार के दिशा निर्देशों के तहत और सीनियर मेडिकल ऑफिसर इंच डॉ.मनप्रीत सिंह बैंस के नेतृत्व में आज सीएचसी हरटा-बडला में “विश्व पोलियो दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल अफसर डॉक्टर कुलवंत राय ने बताया कि विश्व पोलियो दिवस” हर साल 24 अक्टूबर को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन कुछ देशों में पोलियो अभी भी मौजूद है और फिर से वापस आ सकता है। इसलिए अपने बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा में कोई चूक न होने दें। उन्होंने कहा कि 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है ताकि बच्चे को पोलियो की बीमारी से बचाया जा सके और साथ ही पोलियो

पर देश की जीत को बरकरार रखा जा सके। उन्होंने कहा कि भले ही बच्चा बीमार हो, बच्चा अभी भी पैदा हुआ है, बच्चा यात्रा कर रहा है, भले ही बच्चे ने पहली बूंद पी ली हो, बच्चे को पोलियो वैक्सीन की दो बूंदें जरूर पिलायें। इससे हम अपने बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा में और अपने भारत देश को पोलियो मुक्त बरकरार रखने में बहुत योगदान दे सकते हैं

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की...

नवनियुक्त शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया गया।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा राजकीय अध्यापक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली...

होशियारपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस पुलिस जिला...

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸੀ.ਏ.ਜੀ. ਦੀ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ‘ਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕਰ ਇਤਿਹਾਸ ਰਚਿਆ

 ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ 20 ਸਾਲਾ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ...