
विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर पांच साल बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने करीब पांच साल बाद इस ट्रेन की फिर से लोगों को सुविधा दी है। इससे पहले कई बार रेलवे बोर्ड अपने कार्य को लेकर ट्रेन को कालका से शिमला चलाता था। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेन एक दिन कालका से शिमला की ओर जाती है,जबकि दूसरे दिन शिमला से कालका की ओर आती है। बीते दिनों रेलवे बोर्ड ने ट्रायल के तौर पर ट्रेन को शुरू किया था। इसमें लोगों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। इसके बाद पहले चरण में एक दिन छोड़ कर ट्रेन को चलाया जा रहा है।

