

विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजोवाल के स्टूडेंट पुलिस कैडेट के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के बारे में बताते हुए स्कूल इंचार्ज अमरीक सिंह जी ने बताया कि यह गतिविधियां स्टूडेंट पुलिस कैडेट स्कीम के तहत होशियारपुर जिले के दस चयनित स्कूलों में करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ ब्लॉक चक्कोवाल से एसटीएस श्री संजीव कुमार, डॉ. सिमरजोत सीएचओ प्रीत नगर तथा एनजीओ वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के होशियारपुर विंग से जिला प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गुरमीत सिंह तथा जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री हरजीत सिंह ने भाग लिया। इस सेमिनार में श्री गुरमीत सिंह ने विद्यार्थियों को टीबी रोग के कारण, लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार टीबी की जांच और इलाज पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध कराती है। मरीज की पहचान भी गोपनीय रखी जाती है और उसे आर्थिक सहायता भी दी जाती है। इसके बाद सेमिनार में बोलते हुए जिला परियोजना समन्वयक हरजीत सिंह ने बच्चों को टीबी रोग से बचने के लिए सादा व संतुलित भोजन करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे सुबह स्कूल आने से पहले नाश्ता अवश्य करें तथा जंक फूड से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार के बाद विद्यार्थियों के साथ प्रीत नगर, जो कि स्लम एरिया के रूप में जाना जाता है, में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न बैनरों के साथ टीबी से संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए जागरूक किया। रैली में स्टूडेंट पुलिस कैडेट की नोडल प्रभारी श्रीमती हरमीत कौर तथा वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स की पूरी टीम मौजूद थी। इसके अलावा इस अवसर पर श्री उपिंदर सिंह, श्री परमजीत, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती कुलजीत कौर, श्रीमती प्रेम लता एएनएम, इंद्रजीत कौर आशा वर्कर प्रीत नगर, कमलजीत कौर आशा वर्कर अजोवाल भी उपस्थित थे। रैली के बाद स्कूल लौटने पर सभी विद्यार्थियों को जलपान दिया गया। स्कूल इंचार्ज अमरीक सिंह ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
