News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को मिले 204000000 रुपये, T20 World Cup जीतते ही ‘लक्ष्मी’ मेहरबान

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को मिले 204000000 रुपये, T20 World Cup जीतते ही ‘लक्ष्मी’ मेहरबान

(TTT)भारत ने बेहद रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पर ‘लक्ष्मी’ मेहरबान हो गई। आईसीसी ने दूसरी बार चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के लिए अपनी तिजोरी खोल दी। केसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर खेले गए खिताबी मुकाबले में सात रन से मैदान मारने वाली भारतीय टीम को 2.45 मिलियन डॉलर यानी 20.40 करोड़ रुपये मिले, इसके साथ ही मैन इन ब्लूज ने एक्स्ट्रा बोनस भी अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में दी गई अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी है।

हर टीम की बंपर कमाई
इतनी भारी-भरकम प्राइज मनी दुनिया में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता की याद दिलाती है, जिसे आईसीसी ने पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व कप की मेजबानी करके बढ़ावा देने की कोशिश की है। टी-20 विश्व कप 2024 का कुल प्राइज मनी पूल 11.25 मिलियन डॉलर का था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यहां तक कि फाइनल हारने वाली साउथ अफ्रीकी टीम भी मालामाल हुई है। उपविजेता टीम को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 7,87,500 डॉलर यानी 6.54 करोड़ रुपये मिले।

टी-20 विश्व कप 2024 का फुल प्राइज मनी पूल
विजेता- 20.40 करोड़ रुपये
उपविजेता – 10.67 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाले – 6.48 करोड़ रुपये
सुपर 8 टीमें- 3.16 करोड़ रुपये
9वीं-12वीं की टीमें- 2 करोड़ रुपये
13वीं-20वीं टीमें – 1.87 करोड़ रुपये
प्रति मैच जीता हुआ बोनस – 26 लाख रुपये

सारी 20 टीम के लिए प्राइज मनीजो टीम दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई, उन्हें भी $382,500 मिले और नौवें और 12वीं पोजिशन के बीच फिनश करने वाली टीम को $247,500 मिले। 13वें से 20वें स्थान तक की रैंकिंग वाली हर टीम को 225,000 डॉलर मिले। इसके अतिरिक्त, सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर मैच जीतने के लिए अतिरिक्त $31,154 दिए गए।