महिलाओं को मतदाता के रूप में जागरूक और सशक्त होने की जरूरत – कोमल मित्तल

Date:

महिलाओं को मतदाता के रूप में जागरूक और सशक्त होने की जरूरत – कोमल मित्तल

-“मतदाता जागरूकता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार

होशियारपुर, 29 मार्च (GBC UPDATE):
महिलाओं को मतदाता के रूप में जागरूक और सशक्त होने की जरूरत है। यह बात डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने रियात बाहरा कैंपस होशियारपुर में “मतदाता जागरूकता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। एन.जी.ओ “ए 4 सी दसूहा” द्वारा “ग्रीन प्लैनेट” संगठन जालंधर और रियात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर के सहयोग से करवाए इस सेमिनार में उन्होंने कहा कि आज भी महिलाएं पंच-सरपंच बनने के बावजूद अपने अधिकारों का सही प्रयोग नहीं करतीं, इसलिए उनको अपनी भूमिका पहचानने की जरूरत है।
विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सहायक कमिश्नर दिव्या पी.आई.ए.एस व ग्रीन प्लैनेट संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. कमलजीत सिंह अपने संबोधन में मतदाता जागरूकता और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिकता के साथ-साथ मतदाता के रूप में भी मजबूत होना होगा और राजनीतिक प्रक्रिया में भी अपनी भूमिका पहचाननी होगी।

रियात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर के कैंपस डायरेक्टर डाॅ. चंद्रमोहन ने मंच से अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।
एन.जी.ओ “ए4सी” दसूहा के अध्यक्ष संजीव कुमार ने अतिथियों और विषय का शुरुआती परिचय दिया।
इस अवसर पर रियात बाहरा के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। डी.ए.वी कॉलेज होशियारपुर के प्रोफेसर डॉ. कुलवंत राणा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
डॉ. ज्योत्सना रियात बाहरा इंस्टीट्यूट होशियारपर ने मंच संचालन की भूमिका निभाई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की...

नवनियुक्त शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया गया।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा राजकीय अध्यापक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली...

होशियारपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस पुलिस जिला...

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸੀ.ਏ.ਜੀ. ਦੀ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ‘ਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕਰ ਇਤਿਹਾਸ ਰਚਿਆ

 ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ 20 ਸਾਲਾ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ...