पंजाब में महिला ने जांघ पर लिखा सुसाइड नोट

Date:

पंजाब में महिला ने जांघ पर लिखा सुसाइड नोट

पंजाब में जालंधर(TTT) के फिल्लौर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं संस्कार से पहले उसे अंतिम स्नान कराने लगीं तो उसकी जांघ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला। जल्दबाजी में ससुराल पक्ष ने नाम मिटा दिए। इसके बाद वह महिला को संस्कार के लिए गए। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस श्मशान घाट पहुंची और चिता से महिला का शव उतरवा लिया। महिला की पहचान अमनदीप कौर (30) के रूप में हुई है पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो महिला का शव को चिता से उठाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में अगला एक्शन लेगी।जानकारी मुताबिक अमनदीप कौर का पति गोलू दो साल से दुबई में काम कर रहा है। अमनदीप की शादी 10 साल पहले हुई है। उसके 2 लड़के और एक लड़की है। सोमवार की सुबह अचानक अमनदीप कौर की मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके वालों को बताया कि अमनदीप की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सब कुछ ससुरालियों के मुताबिक चल रहा था। अंतिम स्नान के समय रिश्तेदार मनप्रीत ने देखा कि अमनदीप की जांघ पर पैन से कुछ लिखा है। उसने ध्यान से पढ़ा तो लिखा था- मुझे कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। इससे पहले की मनप्रीत अच्छे से पढ़ पाती अमनदीप की ननद परवीन और बाकी महिलाओं ने तेजी से पानी फेंक कर सुसाइड के जिम्मेदार लोगों के नाम धो डाले।ननद ने मनप्रीत की मिन्नतें की ताकि वह इस बारे किसी से बात न करे। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो अधिकारियों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। अमनदीप कौर की बहन चरणजीत कौर का कहना है कि मैं जब भी अपनी बहन अमनदीप से बात करती थी तो हर बार वो यही कहती थी कि उसकी तलाकशुदा ननद परवीन ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है। ननद उस पर हाथ तक उठाने लग गई है। सोमवार को ससुराल वालों ने उसकी मौत की खबर उन्हें दी। उन्होंने कहा कि अमनदीप की तबीयत खराब हो गई है। वे उसे अस्पताल ले जाने लगे को उसे हार्ट अटैक आ गया, जिस कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई। हमारे पहुंचने से पहले ही उसे शमशान घाट ले जा चुके थे। हमारी एक रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने बताया कि जब अमनदीप को अंतिम स्नान करवाया जा रहा था। वह सिर्फ इतना ही पढ़ पाई। आज गर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के जिम्मेवार ये लोग होंगे। इससे पहले की वह कुछ और पढ़ पाती परवीन और अन्य महिलाओं ने पानी डालकर मिटाने की कोशिश की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...