हैरोइन व नशीली गोलियों सहित एक महिला काबू
बटाला 12 जुलाई (मुस्कान सिंह )- थाना घुमान की पुलिस ने नशीली गोलियों सहित एक महिला को काबू किया इस संबंध में S.I हरजीत सिंह ने बताया कि गश्त दौरान उन्होंने महिला कांस्टेबल संदीप कौर व पुलिस कर्मियों की सहायता से गांव भोमा निवासी ज्योति पत्नी
गुरमेज सिंह को 3 ग्राम हैरोइन एवं 31 नशीली गोलियां बिना लेबल सहित गिरफ्तार किया है महिला के खिलाफ पुलिस ने थाने में बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह नशीली गोलियां गुरसेवक सिंह उर्फ गुरु पुत्र दिशा सिंह निवासी गांव भोमा से लेकर आई थी इस मामले में उस व्यक्ति का भी नाम दर्ज किया गया है
हैरोइन व नशीली गोलियों सहित एक महिला काबू
Date: