
10 ग्राम हैरोइन सहित महिला काबू
बंगा, 10 जुलाई (मुस्कान सिंह ): थाना सदर बंगा पुलिस द्वारा 10 ग्राम हैरोइन समेत एक महिला को काबू करने का समाचार प्राप्त हुआ है।इस संबंधी जाणकारी देते थाना सदर के एस.एच.ओ. बलवन्दिर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. लखवीर सिंह समेत ए.एस.आई. रघबीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी के साथ सरकारी गाड़ी पर सवार होकर जरनल चैकिंग और गश्त दौरान थाना से गांव खमाचों से होते हुए गांव थांदिया के रास्ते नवांशहर चंडीगढ़ मुख्य मार्ग से गांव खटकड़ कलां की साइड वाली सर्विस रोड पर जा रहे थे।उन्होंने बताया उनको सामने से नवांशहर की तरफ से गलत साइड द्वारा एक महिला पैदल आती दिखाई दी, जिसने आपने हाथ में एक मोमी लिफाफा पकड़ा हुआ था, जो सामने पुलिस की गाड़ी देख घबरा गई और उसने आपने हाथ में पकड़ा हुआ लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया और खुद पीछे मुड़ गई उस महिला को ए.एस.आई. लखवीर सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से संदेह के आधार पर काबू किया व उसकी पहचान नन्दिर पत्नी सुरिंद्र सिंह निवासी काहमा थाना सदर बंगा के तौर पर हुई ।

