18 दिसंबर से शुरू हो रहा है शीतकालीन सत्र.. नौकरियों और गारंटियों पर गर्माएगा हिमाचल विधानसभा,
(TTT)धर्मशाला के तपोवन में 18 दिसंबर से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र नौकरियों और कांग्रेस की गारंटियों पर गर्माएगा। विधायकों की ओर से शीतकालीन सत्र के लिए कुल 300 प्रश्न पूछे गए हैं और अधिकतर प्रश्न बेरोजगारी, कानून व्यवसथा, अवैध खनन और स्थानीय मुद्दों को लेकर पूछे गए हैं।विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में कांग्रेस के घोषणा पत्र और गारंटियों को लेकर भाजपा विधायकों ने पूछा है कि आखिर कितनी गारंटियां पूरी हूई हैं और कितने लोगों को इसका लाभ पहुंचा हैं। विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में से दस प्रतिशत से अधिक प्रश्न आफ लाइन पूछे गए हैं।