क्‍या 9 जून को होगा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, ये है वजह

Date:

क्‍या 9 जून को होगा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, ये है वजह

(TTT)लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ ही सरकार बनाने की तैयार‍ियां भी शुरू हो गई हैं. राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से जारी बयानों को अगर संकेत मानें तो अगले चार दिन के अंदर ही शपथ ग्रहण हो सकता है. हो सकता है क‍ि 9 जून को ही नई सरकार शपथ ग्रहण करे.
चुनाव नतीजों के बीच राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से बयान जारी क‍िया गया है. इसमें कहा गया है क‍ि अगली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से जोड़कर देखा जा रहा है. क्‍योंक‍ि नतीजों के मुताबिक, एनडीए को लगभग 295 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंड‍िया गठबंधन को इस चुनाव में 233 सीटें म‍िलती नजर आ रही हैं.
इससे पहले सूत्रों की ओर से संभावना जताई गई थी क‍ि शपथ ग्रहण समारोह भारत मंडपम या कर्तव्‍य पथ पर आयोजित हो सकता है. इसे भारत की सांस्‍कृत‍िक विरासत के प्रदर्शन के रूप में भी आयोजित करने की तैयारी है, जिसमें संभवतः साउंड और लाइट शो भी हो सकता है. इसमें विदेशी सरकारों के प्रत‍िनिध‍ियों को भी बुलाया जा सकता है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से गांव पोहारी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना

होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी...