News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

क्यों सेलिब्रेट किया जाता है ‘फादर्स डे’, जानें कब और कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत

क्यों सेलिब्रेट किया जाता है ‘फादर्स डे’, जानें कब और कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत

(TTT)जिंदगी में पिता की अहमियत किसी से छिपी बात नहीं है। उनके प्यार और त्याग के प्रति आभार जताने और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए हर साल जून महिने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। पिता का कर्ज चुका पाने वैसे तो पूरी जिंदगी ही कम है, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड की ओर से पेश किए गए इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे बेहद खास वजह छिपी है। आइए जानें कब और कैसे हुई थी इसे मनाने की शुरुआत और क्या है इसका महत्व।
क्यों मनाया जाता है ‘फादर्स डे’
पहली बार ‘फादर्स डे’ वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में मनाया गया था, जिसका प्रस्ताव सोनोरा स्मार्ट डॉड ने दिया था। दरअसल, सोनोरा की मां नहीं थीं और उनके पिता ने ही पांच अन्य भाई-बहनों के साथ सोनोरा को मां और बाप दोनों का प्यार दिया था। बच्चों के पालन-पोषण से लेकर उनके प्रति प्यार, त्याग और समर्पण देकर सोनोरा ने मां के लिए मनाए जाने वाले दिन यानी ‘मदर्स डे’ की तरह ही पिता के प्रति प्रेम और स्नेह जाहिर करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की।

 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-9gyniYIBQA?si=woW2zfeFmFcRcw2X” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>