Kejriwal क्यों हुए फायर?Delhi चुनाव से BJP पर उठा सवाल
(TTT)(29)दिसंबरआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर खेल चल रहा है| इस बार बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है. बीजेपी ने वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन दिए हैं.आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की ओर से हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वाले हथकंडे दिल्ली चुनाव में भी अपनाए जा रहे हैं| बीजेपी वाले एक साजिश के तहत वोटर लिस्ट में नए नाम भी जुड़वा रहे हैं |नई दिल्ली विधानसभा में भी BJP लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है|