News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

घर से खरीददारी करने जाते समय थैला व वर्तन साथ लेकर जायें:- संजीव अरोड़ा

घर से खरीददारी करने जाते समय थैला व वर्तन साथ लेकर जायें:- संजीव अरोड़ा पुरानी सब्जी मंडी में पालीथीन के लिफाफों का प्रयोग न करने संबंध में लोगों को किया जागरुक

भारत विकास परिषद होशियारपुर(TTT) की ओर से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में अंतरर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के संबंध में आज पुरानी सब्जी मंडी भगवान श्री वाल्मीकि चौंक में लोगों को प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग न करने के संबंध में जागरुक किया गया तथा इस मौके पर राहगीरों, रेहड़ी वालों व दुकानदारों को कपड़े के थैले भी वितरित किए व पालीथीन के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई गई है, यह एक अच्छा कदम है। लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी पालना न होने के कारण पर्यावरण को बहुत भारी नुकसान हो रहा है। प्लास्टिक के प्रदूषण को रोकने के लिए जहां सरकारों को गम्भीर होना पड़ेगा वहीं हमारी जिम्मेवारी भी बनती है कि हम इसका प्रयोग कम से कम करें ताकि इससे होने वाले प्रदूषण से बचा जा सके। अरोड़ा ने कहा कि हमें घर से खरीददारी करने जाते समय थैला अवश्य लेकर जाना चाहिए और अगर हमें किसी होटल से दाल या सब्जी लेने जाना है

तो घर से बर्तन लेकर जायें। अगर हम गर्म चीज़ लिफाफे में लेकर आयेंगे तो उसके कैमिकल खाने वाली वस्तु में मिल जायेंगे, जिससे गम्भीर बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है।
इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल व एच.के. नक्कड़ा ने कहा कि पालीथीन के लिफाफों को अगर हम मिट्टी में दबा देते हैं तो अगर इसको हम 25-30 वर्ष बाद भी निकालें तो यह वैसा ही रहेगा, न तो यह सड़ेगा और न ही गलेगा। जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है। उन्होने अंतरर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर कहा कि आओ आज हम यह प्रण करें कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे व इसकी जगह पर कपड़े के थैले प्रयोग में लायेंगे ताकि आने वाली पीड़ियों को स्वच्छ व साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध करवा सकें। आज के इस कार्यक्रम को सफल

बनाने में टिंकू नरुला, राजू ढींगरा, सुरेश अरोड़ा व रमेश भाटिया का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर राजेन्द्र मोदगिल, एच.के. नक्कड़ा, नवीन कोहली, लोकेश खन्ना, जगदीश अग्रवाल, तरसेम मोदगिल, परशोतम दड़ोच, वरिंदर जीत सिंह, एन. के.गुप्ता, विकास कुमार, परवीन खूराना, रमेश अरोड़ा, तिलक राज शर्मा, नितिन गुप्ता, अमरजीत शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
कैप्शनः- पालीथीन के लिफाफों का प्रयोग न करने के संबंध में लोगों को जागरुक करते व कपड़े के थैले वितरित करते हुए प्रधान संजीव अरोड़ा, राजेन्द्र मोदगिल, एच.के. नक्कड़ा व अन्य।