राहुल गांधी को इंसाफ देते हुए उन्हें मिली सजा को खारिज करने की खुशी में इंटक वर्करों को बधाई दी और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई : अश्विनी शर्मा

Date:

राहुल गांधी जी को इंसाफ देते हुए उन्हें मिली सजा को खारिज करने की खुशी में इंटक वर्करों को बधाई दी और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई : अश्विनी शर्मा

होशियारपुर 9 अगस्त (बजरंगी पांडेय):

आज इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला होशियारपुर की एक मीटिंग श्री अश्विनी शर्मा जिला प्रधान जी की प्रधानगी की में जिला कांग्रेस दफ्तर में हुई। मीटिंग में श्री अरुण डोगरा (मिक्की) जिला कांग्रेस प्रधान विशेष रूप से शामिल हुए। डोगरा जी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राहुल गांधी जी को इंसाफ देते हुए उन्हें मिली सजा को खारिज करने की खुशी में इंटक वर्करों को बधाई दी और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई और इस फैसले को सच की जीत और झूठ की और बीजेपी की हार करार दिया। जिला इंटक प्रधान शर्मा जी ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें रोकने की नाकामयाब कोशिश सत्तापक्ष कर रहे है। लेकिन राहुल जी को रोकना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी हमें आज से ही शुरू कर देनी है और अगली सरकार कांग्रेस की बनानी है। सेवा सिंह सैनी ने कहा कि अब नवंबर महीने में हमारे शहर की दो कॉरपोरेशन की सीटों पर चुनाव हो रहे हैं हमें इकट्ठे हो कर पूरी शक्ति से विरोधी दल के उम्मीदवार को हराना है और दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताना है। श्री जितेंद्र कुराला ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष डोगरा जी को यकीन दिलाते हुए कहा कि हमारा इंटक वर्कर दिन रात एक कर तन ,मन और धन से कांग्रेसी उम्मीदवार को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगा और जब सत्ता पक्ष वाले हमारे घर वोट मांगने आएंगे तो उनके साथ वह दलबदलु कारपोरेशन के पाषर्द व मेयर जो कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं उनसे भी हम पूछेंगे कि लोगों ने आपको कांग्रेस का उम्मीदवार समझकर जिताया था लेकिन आप किस लालच में पार्टी छोड़कर भाग गए। मीटिंग को सतपाल, हरिकिशन, मनमोहन डोगरा,पाल सिंह, जीत सिंह, सुखजिंदर सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हनी शर्मा, पुनीत शर्मा, जसविंदर कौर, दिलबाग राय, गोविंदराम, गायत्री देवी ,आत्मा सिंह, जसवंत सिंह, सहित बहुत भारी संख्या में इंटक वर्कर शामिल हुए।

you tube :

2.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...