News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

राहुल गांधी को इंसाफ देते हुए उन्हें मिली सजा को खारिज करने की खुशी में इंटक वर्करों को बधाई दी और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई : अश्विनी शर्मा

राहुल गांधी जी को इंसाफ देते हुए उन्हें मिली सजा को खारिज करने की खुशी में इंटक वर्करों को बधाई दी और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई : अश्विनी शर्मा

होशियारपुर 9 अगस्त (बजरंगी पांडेय):

आज इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला होशियारपुर की एक मीटिंग श्री अश्विनी शर्मा जिला प्रधान जी की प्रधानगी की में जिला कांग्रेस दफ्तर में हुई। मीटिंग में श्री अरुण डोगरा (मिक्की) जिला कांग्रेस प्रधान विशेष रूप से शामिल हुए। डोगरा जी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राहुल गांधी जी को इंसाफ देते हुए उन्हें मिली सजा को खारिज करने की खुशी में इंटक वर्करों को बधाई दी और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई और इस फैसले को सच की जीत और झूठ की और बीजेपी की हार करार दिया। जिला इंटक प्रधान शर्मा जी ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें रोकने की नाकामयाब कोशिश सत्तापक्ष कर रहे है। लेकिन राहुल जी को रोकना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी हमें आज से ही शुरू कर देनी है और अगली सरकार कांग्रेस की बनानी है। सेवा सिंह सैनी ने कहा कि अब नवंबर महीने में हमारे शहर की दो कॉरपोरेशन की सीटों पर चुनाव हो रहे हैं हमें इकट्ठे हो कर पूरी शक्ति से विरोधी दल के उम्मीदवार को हराना है और दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताना है। श्री जितेंद्र कुराला ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष डोगरा जी को यकीन दिलाते हुए कहा कि हमारा इंटक वर्कर दिन रात एक कर तन ,मन और धन से कांग्रेसी उम्मीदवार को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगा और जब सत्ता पक्ष वाले हमारे घर वोट मांगने आएंगे तो उनके साथ वह दलबदलु कारपोरेशन के पाषर्द व मेयर जो कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं उनसे भी हम पूछेंगे कि लोगों ने आपको कांग्रेस का उम्मीदवार समझकर जिताया था लेकिन आप किस लालच में पार्टी छोड़कर भाग गए। मीटिंग को सतपाल, हरिकिशन, मनमोहन डोगरा,पाल सिंह, जीत सिंह, सुखजिंदर सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हनी शर्मा, पुनीत शर्मा, जसविंदर कौर, दिलबाग राय, गोविंदराम, गायत्री देवी ,आत्मा सिंह, जसवंत सिंह, सहित बहुत भारी संख्या में इंटक वर्कर शामिल हुए।

you tube :

2.