बहुचर्चित 14 करोड़ की राशि जालंधर रोड के सुधार में कब खर्च की जाएगी :तीक्ष्ण सूद

Date:

सोनालिका फैक्ट्री के आस-पास जालंधर रोड की खस्ता हालत की भी जल्दी सुध ली जाए : भाजपा नेता

बहुचर्चित 14 करोड़ की राशि जालंधर रोड के सुधार में कब खर्च की जाएगी :तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (1 अगस्त)

भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, विजय पठानिया, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, राज कुमार द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि होशियारपुर से जालंधर जाने वाली सड़क की जो खस्ता हालत पिछले लंबे समय से चली आ रही थी वह बुरी हालत यथावत चली आ रही हैं , बेशक पंजाब सरकार द्वारा 14 करोड़ रुपए की धन राशि जारी करके इसका नीव पत्थर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा रख दिया गया है परंतु इसके बावजूद भी लोगों की मुश्किलें बरकरार है। बाईपास से जालंधर को जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब है कि रोजाना कोई ना कोई एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोगों को परेशानी सहनी पड़ती है, खासतौर पर सोनालिका ट्रैक्टर फैक्ट्री के आस-पास जहां हजारों की गिनती में लोग काम करने पहुंचते हैं में भी  फैक्ट्री के कर्मचारियों का भी कहना है कि वह प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं, परंतु सड़क की हालत नहीं सुधरी। श्री सूद ने कहा कि सरकार द्वारा मुरम्मत के लिए 14 करोड़ रुपए जारी करने की चर्चा तो बहुत हुई, लेकिन सोनालिका के आस-पास सड़क कब बनेगी इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार विकास के दावे तो बहुत करती है, परंतु जालंधर- चिंतपूर्णी रोड उन सभी दावों को मुँह चिढ़ाती हुई सरकार की कारगुजारी की पोल खोल रही है।

YOU TUBE:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...