
(TTT) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कुछ किसान ऐसे हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. लोकल 18 की टीम आज आपको एक ऐसे किसान से मिलवाएगी जिसने पारंपरिक खेती छोड़कर अदरक की ऑर्गेनिक खेती शुरू की और अच्छी आय अर्जित कर रहा है. इस किसान की उपज इतनी शानदार होती है कि बाजार में लोग इसे हाथों-हाथ खरीद लेते हैं|मंडी के निवासी पमन ठाकुर पहले पारंपरिक खेती किया करते थे, लेकिन कई वर्षों से उस खेती से उन्हें उतना लाभ नहीं मिल रहा था. इसीलिए उन्होंने अदरक की खेती शुरू की. जब पहली बार उन्होंने अदरक उगाई तो फसल बहुत अच्छी हुई. इसके बाद से ही उन्होंने पूरी तरह अदरक की खेती पर ध्यान केंद्रित किया और आज यही उनकी आजीविका का मुख्य साधन बन गई है.पमन ठाकुर के अनुसार, वह अपनी अदरक की फसल को पूरी तरह जैविक तरीके से उगाते हैं. वे किसी भी केमिकल या रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं करते. केवल गाय के गोबर से बनी जैविक खाद का प्रयोग करते हैं, जिससे उनकी उपज सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. जब वे इसे बाजार में बेचने जाते हैं तो उनकी जैविक अदरक को लोग बड़ी तेजी से खरीद लेते है|


