नशे की हालत में पहले बंदर को पीटा फिर अपनी ही मां पर बंदर काटने के लिए दिया छोड़

Date:

नशे की हालत में पहले बंदर को पीटा फिर अपनी ही मां पर बंदर काटने के लिए दिया छोड़

(GBC UPDATE): धर्मशाला के पास लगते गांव चांदमारी में साहिल नाम के एक शक्स ने लगभग 1 महीने से बन्दर को संगलों से बांध कैद कर के अपने पास रखा हुआ है | साहिल नाम के युवक ने गुरुवार रात को नशे की हालत में पहले बन्दर को पीटा और बाद में अपनी ही माँ पर बन्दर से हमला करवा दिया जिसके कारण माँ को काफी चोटें आई हैं उसकी मां को जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में injection लगे |
लेकिन माँ ने अपने बेटे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवायी।
यह मामला जब धीरज महाजन अध्यक्ष क्रांति संस्था को पता चला तो वो फॉरेस्ट गॉर्ड के साथ मौके पर पहुँचे और साहिल को बंदर वापिस जंगल में छोड़ने को कहा तो साहिल और उसके पिता बन्दर को वापिस जंगल में छोड़ने पर आनाकानी करने लगे।
बाद में उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा कि अब इसे छोड़ देंगे।

धीरज महाजन का कहना है कि बन्दर जिसे हम हनुमान जी कहते हैं लेकिन विडंबना य़ह है कि यह जानवर अब wildlife act में नहीं आता और इसे मारना भी कानून हो चुका है। उनका कहना है कि माना यह जानवर थोड़ा शरारती है पर अपना पेट भरने के लिए यह फसले खराब करता है लेकिन मेरी, आपकी तरह है तो जीव ही इसलिए सभी जीवों से प्रेम करे और पशु क्रूरता को रोके।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...