
प्रयागराज की पावन धरती पर जहां करोड़ों श्रद्धालु लगातार संगम की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे थे, तो वह गलियां अब सूनी पड़ गई हैं| वह रास्ते अब सुनसान हो गए हैं, जिन रास्तों से लोग संगम पहुंच रहे थे| दिसंबर से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज दुनिया के हॉटस्पॉट में शामिल हो गया था| चारों तरफ महाकुंभ ही महाकुंभ की चर्चा हो रही थी, लेकिन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक प्रयागराज की गलियों में जिस तरह श्रद्धालु नजर आते थे, अब वह गलियां अपने श्रद्धालुओं के इंतजार में खाली लग रही हैं|वहां लगातार गाड़ियां रफ्तार भर्ती हुई नजर आ रही थी| स्टेशन पर श्रद्धालुओं को एंट्री और एग्जिट के लिए चक्कर लगाना पड़ता था |वहीं अब किसी भी गेट से श्रद्धालु या फिर यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर अपने ट्रेन में सुचारू रूप से बैठना शुरू कर दिए हैं| बात की जाए बस अड्डे की, तो अब प्रयागराज शहर में मौजूद जीरो रोड बस अड्डा और सिविल लाइंस बस अड्डा भी शुरू हो गया| इससे उन यात्रियों को काफी राहत मिलती हुई नजर आ रही है, जो अपने काम से बस की सवारी करते थे|


