खत्री बिरादरी की बेहतरी के लिए करेंगे कामः अविनाश खन्ना

Date:

-युवा खत्री सभा पंजाब के सभी जिलों में करवाए परिवार मिलन समारोहःडा. रमन घई

होशियारपुर (TTT)। युवा खत्री सभा पंजाब ने होली के अवसर पर एक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने विशेष रुप से उपस्थित होकर रंग बिरंगे फूलों होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने समूह युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है तथा हम सभी को मिलकर आपसी भाईचारे को बढ़ाते हुए इसे मनाना चाहिए। इस मौके पर युवा खत्री सभा के अध्यक्ष डा. मन घई ने होली मिलन कार्यक्रम पर सभी युवा साथियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को आपसी भाईचारे से मिलकर खत्री बिरादरी को आगे ले जाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि युवा खत्री सभा बिरादरी के जरुरतमंद युवाओं व बच्चों को पढ़ाई व खेलों में जरुरत अनुसार मदद देगी तथा बिरादरी के किसी भी व्यक्ति को अगर कोई जरुरत पड़े तो युवा खत्री सभा पंजाब कंधे के साथ कंधा मिलाकर बिरादरी को ऊपर ले जाने में काम करेगी। डा. घई ने कहा कि जल्द ही पंजाब के सभी जिलों में युवा खत्री परिवार मिलन समारोह करवाए जाएंगे। इस अवसर पर डा. कुलदीप नंदा, प्रो. मनोज कपूर, विवेक साहनी व रवि मेनन ने भी होली मिलन पर समूह बिरादरी के साथ शहर निवासियों को बधाई दी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...