देश की सीमाओं पर डटे वीर सैनिकों की बदौलत ही हम सुरक्षित रह रहे हैंः संजीव अरोड़ा

Date:

देश की सीमाओं पर डटे वीर सैनिकों की बदौलत ही हम सुरक्षित रह रहे हैंः संजीव अरोड़ा

परिषद के सदस्यों ने बार मैमोरियल पर शहीदों को भेंट की श्रद्धांजलि

(TTT) भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में बार मैमोरियल पर शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट करने हेतु श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि देश की सीमाओं पर दिन-रात डटे हमारे वीर सैनिकों की बदौलत ही हम देश के भीतर सुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं और भारत विकास परिषद ऐसे महान शहीदों एवं सीमाओं पर तैनात सैनिको को नमन करती है जो हर समय अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा के लिये डटे रहते हैं। ऐसे सैनिक वीरों का बलिदान कभी व्यर्थ नही जायेगा और श्री अरोड़ा ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आया है तो इस समय हमारे देश के जवानों ने आगे बढ़कर सबसे पहले शहादत का जाम पीकर देश और हमारी रक्षा की है। उनकी शहादत की बदौलत ही हम विजय दिवस जैसे स्वाभिमान दिवस मनाते है। हम इन शहीदों के सदैव ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर सचिव राजेन्द्र मोदगिल व एच.के.नक्कड़ा ने कहा कि हमारे सैनिक विकट परिस्थितियों में भी अपने कर्त्तव्य का पालन पूरी निष्ठा से करते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। एक तरफ चिलचिल्लाती धूप व माईनस डिग्री तापमान में भी हमारे सैनिक डटे रहते हैं। इतना ही नही हमारे जवान बाढ़, भूकम्प व अन्य तरह की आपदा के समय भी जान हथेली पर रखकर हमारी रक्षा करते हैं। इस अवसर पर शहीद होकर कारगिल पर विजय प्राप्त करने वाले सैनिकों को सैल्यूट किया गया व दो मिन्ट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर राजेन्द्र मोदगिल, एच.के.नक्कड़ा, लोकेश खन्ना, विजय अरोड़ा, जगदीश अग्रवाल, अमरजीत शर्मा, नवीन कोहली, मदन लाल महाजन, विनोद पसान, रमेश अरोड़ा, राज कुमार मल्लिक, प्रवीण खुराना, रवि मनौचा, रविन्द्र भाटिया, विकास कुमार व अन्य उपस्थित थे। फोटोः बार मैमोरियल पर विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, राजेन्द्र मोदगिल, एच.के.नक्कड़ा व अन्य।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...

फार्माविज़न (एबीवीपी) होशियारपुर द्वारा “स्वामी विवेकानंद का जीवन” विषय पर संगोष्ठी

फार्माविज़न के तत्वावधान में एबीवीपी होशियारपुर द्वारा "स्वामी विवेकानंद का जीवन" विषय...

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...