सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’जल शक्ति अभियान’’ के तहत प्रोग्राम करवाये गये
आज के समय में जिस तरह से जल के अस्तित्व को बचाने के लिए समूह मानवता प्रयास कर रही है उसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुये सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में ’’जल शक्ति अभियान’’ के अधीन सैमीनार, पोस्टरों, भाषण तथा शपथ ग्रहण तथा रैली निकालकर कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को पानी बचाने, इसको साफ-सुथरा बनाये रखने के तहत इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने धरती पर आज से कई साल पहले के पानी की स्थिति तथा आज के पानी की स्थिति में बदलाव पर प्रकाश डालते हुये आने वाले समय में इसको बचाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक-एक बूंद के साथ घड़ा भर जाता है उसी तरह अगर हमारे अपने मन में पानी बचाने, इसका दुरूपयोग करने का प्रण ले लें तो हम पानी से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं क्योंकि जल ही जीवन है तथा हमें अपने जीवन को, धरती को हमेशा के लिए सूर्य और चन्द्रमा की तरह बचाना है।
जल शक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों ने इस सम्बन्धी अपनी जानकारी देते हुये इसको बचाने तथा अगली पीढ़ी के लिए भी बचाकर रखने के लिये प्रेरित किया। पोस्टरों के माध्यम द्वारा भी पानी के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इसी तरह ही पानी के प्रति बनते फजऱ् को जीवन में ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई गई तथा विषय अनुसार जागरूकता फैलाने के लिए कॉलेज में रैली निकाली गई। प्रो. विजय कुमार, प्रो. सूरज कुमार, डॉ.निती शर्मा, डॉ. तजिन्दर कौर, श्री निर्मल सिंह के इलावा भारी संख्या में इस समय विद्यार्थी उपस्थित थे।