News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से चल रहे हैं जल सप्लाई के प्रोजैक्ट: ब्रम शंकर जिंपा

प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से चल रहे हैं जल सप्लाई के प्रोजैक्ट: ब्रम शंकर जिंपा

– कैबिनेट मंत्री ने गांव खैरड़ रावल बसी में 55.18 लाख रुपए की लागत वाली जल सप्लाई स्कीम का किया उद्घाटन
होशियारपुर, 11 दिसंबर (TTT):
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से जल सप्लाई के प्रोजैक्ट चल रहे हैं, जिससे प्रदेश के लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया हो रहा है। वे आज ब्लाक माहिलपुर के गांव खैरड़ रावल बसी में 55.18 लाख रुपए से बनने वाली वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन करने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू, दी होशियारपुर कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले यह जल सप्लाई स्कीम 3 गांवों के लिए 2009 में शुरु की गई थी लेकिन गांव खैरड़ रावल बसी के निवासियों को पीने वाला पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था, जिस कारण गांव खैरड़ रावल बसी की ओर से अपने लिए अलग से जल सप्लाई स्कीम शुरु करने की प्रार्थना की गई थी, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए 55.18 लाख की लागत से स्कीम को मंजूरी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस योजना से गांव की 2180 जनसंख्या को पीने वाला साफ पानी उपलब्ध हुआ है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकर ने लोगों की हर छोटी से बड़ी जरुरत को ध्यान में रखा है। आम लोगों को जहां 600 यूनिट नि:शुल्क बिजली मुहैया करवाई गई है वहीं आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को उनके घर के नजदीक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही है। इस मौके पर डी.एस.पी दलजीत सिंह खख, एस.ई होशियारपुर विजय कुमार, एक्सियन गढ़शंकर गुरप्रीत सिंह, एस.डी.ओ माहिलपुर जोगिंदर पाल, जे.ई माहिलपुर गुरप्रीत सिंह, मोहन लाल चित्तो, जसवीर सिंह, वरिंदर शर्मा बिंदू, एडवोकेट अमरजोत सैनी, तरुण अरोड़ा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।