
कुल्लू जिला में जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे उतारने से उपजे विवाद की आग पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोडफ़ोड़ तक पहुंचने के बाद अब सिख संगठनों द्वारा हिमाचल-पंजाब की सीमा पर धरना देने की धमकी दी गई है। धमकी के चलते बुधवार को हिमाचल-पंजाब की सीमा आशादेवी पुलिस छावनी में तबदील हो गई। हिमाचल पुलिस की टुकडिय़ां बुधवार सुबह ही आशादेवी बार्डर पर तैनात हो गई और पंजाब की तरफ से तेज नजर रखने के साथ पुलिस ने पंजाब से आने वाले वाहनों की पड़ताल भी की। बताया जा रहा है कि किसी भी तरह से टकराव को टालने के लिए पंजाब पुलिस ने भी होशियारपुर में व्यापक प्रबंध किए थे और किसी भी सिक्ख संगठन को बार्डर की ओर जाने की कोई अनुमति नहीं दी गई।


