31 दिसंबर तक हाउस टैक्स व प्रापर्टी टैक्स एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व जुर्माने पर माफी: ज्योति बाला मट्टू
होशियारपुर, 13 दिसंबर(TTT):
कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर ज्योति बाला मट्टू ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से आम जनता को एक सुनहरी मौका दिया गया है। इस सुनहरी मौके के अंतर्गत जिन शहर वासियों ने 31 मार्च तक का बनता हाउस टैक्स व प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, यदि वे 31 दिसंबर तक यह टैक्स एकमुश्त नगर निगम कार्यालय में जमा करवाते हैं तो उनको लगे जुर्माने व ब्याज पर माफी दी जाएगी।
कमिश्नर नगर निगम ने आम जनता को अपील करते हुए कहा कि वे इस मौके का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नगर निगम की वैबसाइट www.mchoshiarpur.in/ पर विजिट कर आनलाइन भी बनता प्रापर्टी टैक्स जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए नगर निगम कार्यालय के काउंटर गजटिड छुट्टी वाले दिन, शनिवार व रविवार भी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे, जहां जनता अपना टैक्स जमा करवा सकती है। इसके अलावा समूह शहवासियों को अपील की जाती है कि वे इस स्कीम का भरपूर फायदा उठाते हुए काउंटर पर अपना टैक्स जमा करवाते समय घर के बाहर लगी यू.आई.डी नंबर प्लेट का विवरण अनिवार्य तौर पर रजिस्टर्ड करवाएं।