News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

‘मेला तीआं दा’ कार्यक्रम के माध्यम से दिया वोटर जागरुकता का संदेश

मेला तीआं दा’ कार्यक्रम के माध्यम से दिया वोटर जागरुकता का संदेश

– जिला चुनाव अधिकारी की ओर से डी.ए.वी कालेज होशियारपुर में स्वीप गतिविधि के माध्यम से करवाया गया आयोजन

– 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में वोटर जागरुकता के लिए करवाई जाएंगी स्वीप गतिविधियां: अतिरिक्त सी.ई.ओ विपुल उज्जवल
– स्वीप गतिविधि के माध्यम से सभी वर्गों के वोटरों को किया जाएगा जागरुक: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, 06 अगस्त (बजरंगी पांडेय ):
जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर व चुनाव रजिस्ट्रेश अधिकारी 043 होशियारपुर की ओर से आज स्वीप गतिविधि के अंतर्गत डी.ए.वी कालेज होशियारपुर में ‘मेला तीआं दा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंजाब के पारंपरिक त्यौहार को मनाने व वोटर जागरुकता के अभियान को लेकर करवाए गए इस मेले का उद्देश्य महिला वोटरों को जागरुक करना था। इस समागम में अतिरिक्त सी.ई.ओ पंजाब विपुल उज्जवल व डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

‘मेला तीआं दा’ कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चियों ने बोली, रैंप वॉक, गिद्दा, नाटक व अन्य गतिविधियों के माध्यम से वोटरों को वोट बनाने व वोट डालने का संदेश दिया। इस दौरान अतिरिक्त सी.ई.ओ. पंजाब विपुल उज्जल ने कहा कि जिला प्रशासन का यह बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पारंपरिक पर्व तीज को स्वीप गतिविधि के साथ जोडक़र महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने की बहुत ही बेहतरीन कोशिश इस कार्यक्रम के माध्यम से की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियां लगातार करवाई जाती है, जिसमें हम समाज के हर वर्ग के वोटर तक अलग-अलग माध्यम से पहुंच कर उनको वोट बनाने से लेकर वोट डालने तक के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों के मद्देनजर न सिर्फ होशियारपुर बल्कि पूरे प्रदेश में स्वीप के माध्यम से वोटर जागरुकता गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मतदान अभी अगले वर्ष हैं, इस लिए सबसे पहले हमारा प्रयास है कि 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के लोगों का वोट जरुर बने, जिसके लिए बूथ लैवल अधिकारियों के माध्यम से वोट बनाने का कार्य चल रहा है।

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि ‘मेला तीआं दा’ वोटर जागरुकता अभियान में महिलाओं व बच्चियों ने बहुत शानदार प्रस्तुतियां दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने गिद्दा, बोलियों व नाटक के माध्यम से बहुत ही बेहतरीन ढंग से वोटर जागरुकता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बूथ लैवल अधिकारी घर-घर जाकर जिले के सभी 18 वर्ष व इससे अधिक आयु के वोटरों को जागरुक कर रहे हैं। इसके अलावा अगर कोई नई वोट बनावाना चाहता है तो वह चुनाव आयोग की वैबसाइट एन.वी.एस.पी व वोटर हैल्पलाइन पर पर जाकर अपनी वोट बनवा सकता है। इसके अलावा वोट में संशोधन भी करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन इसलिए किए जाते हैं ताकि हर वर्ग के लोगों को वोट बनाने व मतदान के लिए जागरुक किया जा सके। उन्होंने नौजवानों व महिलाओं को अपना वोट बनाने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने डी.ए.वी कालेज प्रबंधक कमेटी का भी आभार जताया।

मुख्यातिथि की ओर से इस दौरान प्रस्तुतियां देने वाली महिलाओं व बच्चियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, नायब तहसीलदार विजय कुमार, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, प्रो. पूजा वशिष्ट, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह, मेघा मेहता, पी.डब्लयू.डी जिला आइकन इंद्रजीत नंदन के अलावा प्रवीन कौशल, संजीव कौशल, राजन मोंगा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

you tube :

2.