वोट हमारा संवैधानिक अधिकार – संजीव अरोड़ा

Date:

वोट हमारा संवैधानिक अधिकार – संजीव अरोड़ा

(TTT)होशियारपुर 20 मई : भारत विकास परिषद की एक बैठक जिला प्रधान व प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में कमालपुर में आयोजित की गई |जिसमें भारी संख्या में संस्था के सदस्य तथा मोहल्ला निवासियों के साथ-साथ होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप कुमार सूद विशेष तौर पर शामिल हुए | इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना हम सब की जिम्मेदारी बनती है | उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार हमारा संवैधानिक अधिकार है | इसकी महत्ता को पहचानते हुए हमें दूसरे लोगों को भी 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए | उन्होंने कहा कि जिस तरह से बूंद बूंद से सागर भरता है इसी तरह से एक-एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होता है | उन्होंने कहा कि इन दिनों गर्मी का मौसम है इसलिए हमें सुबह-सुबह जल्दी मतदान करने का प्रयास करना चाहिए | उन्होंने कहा कि जो लोग पहली बार मतदान करने जा रहे हैं उन्हें बूथ पर प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा | इस बात का प्रयास करना चाहिए कि पूरा परिवार एक बार में ही मतदान करने जाए | क्योंकि कई बार जब परिवार का कोई सदस्य बाद में मतदान करने की बात करता है तो वह मतदान करने जा नहीं पाता| जिससे मतदान प्रतिशतता कम हो जाती है | इस मौके पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप कुमार सूद ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही अधिक से अधिक मतदान संभव हो सकता है | उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए कई प्रबंध किए गए हैं | उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मातृ शक्ति बुजुर्गों तथा अन्य लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए | इस मौके पर संस्था के सचिव राजेंद्र मोदगिल ने कहा कि मतदान करना हमारी पहली जिम्मेदारी है साक्षरता दर में होशियारपुर चाहे पहले नंबर पर है लेकिन अगर हम मतदान में भाग नहीं लेते तो यह हमारे लिए चिंता का विषय है इसलिए इस बार शत प्रतिशत मतदान की तरफ बढ़ना चाहिए इस मौके पर रविंदर भाटिया, नवीन कोहली, टिंकू नरूला, राजकुमार मलिक, जगदीश अग्रवाल, रमेश भाटिया, दविंदर अरोड़ा, अशोक, विनोद पासन, अर्जुन ललित, नीलम ललित,कमलेश नैयर, सुनीता चोपड़ा, मनीषा, पिंकी, सोमा रानी आदि भी उपस्थित थे| फोटो कैप्शन कमालपुर में लोगों को मताधिकार के प्रति जागृत करते संजीव अरोड़ा साथ है सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप कुमार सूद,राजिंदर मोदगिल व अन्य|

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...

फार्माविज़न (एबीवीपी) होशियारपुर द्वारा “स्वामी विवेकानंद का जीवन” विषय पर संगोष्ठी

फार्माविज़न के तत्वावधान में एबीवीपी होशियारपुर द्वारा "स्वामी विवेकानंद का जीवन" विषय...

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...