बस स्टैंड रोड में वीएलसीसी स्कूल ऑफ़ ब्यूटी का शुभारम्भ किया गया :मोहित मैनी
होशियारपुर 13 मई (बजरंगी पांडेय ):वीएलसीसी स्कूल ऑफ़ ब्यूटी का शुभारम्भ बस स्टैंड रोड नजदीक मॉडल टाउन में किया गया | मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित मैनी ने बताते हुए कहा की यह स्कूल एशिया का लार्जेस्ट ब्यूटी चैन है ,इसमें लड़कियों और लड़कों को ब्यूटी इंडस्ट्रीज से संबंधित सारे कोर्स करवाकर रोजगार के लिए तैयार किया जाता है ,इन क्षेत्रों में भारत और विदेश बच्चों का भविष्य बहुत उज्जवल है और अधिक आमदनी के स्तोत्र बनते है ,इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने रिबन काटकर इसका उद्धघाटन किया उनके साथ फ्रेंचजी हेड योगेश ठाकुर ,अनु खोसला ,जसविंदर वालिया ,सुरेश गुप्ता ,अभिजीत सिन्हा ,अमित ,अमरजोत सैनी ,मोहित मैनी ,दिवांश अदि उपस्थित रहे |
नोट :बताते चले की पहले 20 बच्चों की दाखिला पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी |
बस स्टैंड रोड में वीएलसीसी स्कूल ऑफ़ ब्यूटी का शुभारम्भ किया गया :मोहित मैनी
Date: