News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सी.जे.एम अपराजिता जोशी की ओर से केंद्रीय जेल का दौरा

सी.जे.एम अपराजिता जोशी की ओर से केंद्रीय जेल का दौरा
– जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से लगाए गए मैडिकल कैंप का लिया जायजा
– महिला कैदियों की बैरक का भी किया मुआयना
– मैडिकल कैंप के दौरान 150 कैदी मरीजों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप
होशियारपुर, 15 दिसंबर(TTT):
जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर के दिशा-निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से आज केंद्रीय जेल का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने जेल में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से लगाए गए मैडिकल कैंप का जायजा लिया। इस दौरान सिविल अस्पताल होशियारपुर की मैडिकल टीम के डाक्टरों की ओर से जेल में बंद 150 के करीब हवालाती, कैदी महिला व पुरुषों का नि:शुल्क चैकअप किया गया। इस दौरान डा. चित्रा, डा. राजवंत सिंह, डा. नवनीत कौर, डा. पूनम, डा. कमल, डा. सौरभ शर्मा व डा. मनप्रीत कौर की ओर से बुखार, खांसी, जुखाम, ई.एन.टी के रोगों, छाती व अन्य बीमारियों की जांच की व मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी मुहैया की। इस दौरान सी.जे.एम अपराजिता जोशी ने महिला कैदियों की बैरक का भी दौरा किया व उनको कानूनी हकों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जेल की रसोई का भी मुआयना किया। इस मौके पर जेल सुपरिडैंट जोगिंदर पाल, डिप्टी सुपरिडैंट हरजीत सिंह कलेर व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी से पवन कुमार भी मौजूद थे।