News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

विनेश फोगाट ने आखिरी मोमेंट में पलटी बाजी, तोक्यो ओलंपिक की चैंपियन का कर दिया चित, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

विनेश फोगाट ने आखिरी मोमेंट में पलटी बाजी, तोक्यो ओलंपिक की चैंपियन का कर दिया चित, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

(TTT) पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में भारत की शान कही जाने वाली विनेश फोगाट ने जापान की सुसाकी यू को हराते हुए दमदार आगाज किया है। जापानी पहलवान तोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विनर थी। बाउट में उसने पहला पॉइंट भी लिया, लेकिन आखिरी मोमेंट पर विनेश फोगाट ने ‘दंगल’ की तरह फिल्मी अंदाज में पटकनी देते हुए बाजी अपने नाम कर ली। उन्होंने पहले दो पॉइंट लिए, जबकि इसके बाद एक और पॉइंट मिला। इस तरह उन्होंने 3-1 से यह बाउट जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश फोगाट के लिए यह बाउट मुश्किल मानी जा रही थी, क्योंकि विनेश फोगाट ने कमाल करते हुए भारत की एक और मेडल की उम्मीद को कायम रखा है। फोगाट फैमिली की बिटिया को फाइटर माना जाता है। उन्होंने पिछले दो साल में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। लंबे समय तक रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख रहे बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसी वजह से बृजभूषण शरण सिंह को अपना पद भी गंवाना पड़ा। इस बीच उन्होंने तमाम बैरियर को पार करते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने पहले दौर में शानदार जीत दर्ज करते हुए कमाल कर दिया है। हरियाणा में उनके घर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। बिटिया ने पेरिस में कमाल किया है और तोक्यो की निराशा को पीछे छोड़ दिया है। यहां से वह गोल्ड मेडल की दावेदार बन गई हैं। अगर ऐसा होता है तो वह इतिहास रच देंगी। महिलाओं की रेसलिंग में अभी तक सिर्फ साक्षी मलिक ही ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी हैं। वह आज ही यूक्रेन की Oksana Vasylivna Livach के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। यह बाउट आज ही होनी है। उल्लेखनीय है कि विनेश को तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 53 किलोग्राम में निराशा मिली थी। उन्हें बेलारूसी वेनेसा कलादजिंस्काया से क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी। ओलंपिक के तुरंत बाद उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने ओलंपिक गांव में अपने भारतीय साथियों के साथ प्रशिक्षण लेने से इनकार कर दिया था और ओलंपिक में आधिकारिक भारतीय किट नहीं पहनी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।