विक्रमादित्य बोले- लीड दिलाने में असफल पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज, नई बूथ कमेटियां बनेंगी
(TTT)लोकसभा चुनाव में शिमला ग्रामीण से कांग्रेस को लीड न मिलने की गाज अब बूथों के पदाधिकारियों पर गिरने वाली है। अब यहां सभी बूथ कमेटियों का नए सिर से गठन किया जाएगा। शिमला ग्रामीण के विधायक और लोक निर्माण-शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में साफ-साफ कहा कि यहां से लीड न मिलना चिंताजनक है। कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा न रहने पर आत्मचिंतन जरूरी है। भविष्य में ऐसा न हो, इस पर न केवल गहन मंथन किया जाएगा, बल्कि बूथ स्तर की कमेटियों का नए सिर से गठन कर सक्रिय किया जाएगा। वह खुद हर जोन में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। चुनाव में शिमला ग्रामीण में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।