विजीलैंस ने 24,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन जूनियर सहायक किया काबू
होशियारपुर,22 जुलाई (TTT):
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से आज होशियारपुर जिले के नगर पंचायत माहलपुर में तैनात जूनियर सहायक शीशपाल को 24,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया गया है।
मुलजिम जूनियर सहायक को रविन्द्र कुमार निवासी कम ( हिमाचल प्रदेश) की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि रविन्द्र कुमार ने तारीख़ 14- 07- 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन “ 9501 200 200“ पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 2011 से 2016 तक नगर पंचायत, माहलपुर में सेक्शन अफ़सर के तौर पर तैनात था और उस विरुद्ध थाना माहलपुर में आई. पी. सी. की धारा 306, 506 के अंतर्गत दर्ज किये गए केस में दोषी पाये जाने के उपरांत उसे 28- 12- 2021 को नौकरी से बरख़ास्त कर दिया गया था।
शिकायतकर्ता अनुसार, उसने अपना प्रोवीडैंट फंड (पी. एफ.) 3 40, 116 रुपए जारी करवाने के लिए कार्यसाधक अफ़सर ( ई. ओ.) के दफ़्तर में अर्ज़ियाँ दीं और उसके वटसऐप नंबर पर संदेश भी भेजे। मुलजिम जूनियर सहायक शीशपाल ने पी. एफ. की रकम जारी करवाने बदले 22- 06- 2023 को उससे रिश्वत माँगी और उसने मुलजिम जूनियर सहायक की तरफ से भेजे अपने निजी बैंक खातो में रिश्वत के 24000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने मुलजिम शीशपाल के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 अधीन एफ. आई. आर. नम्बर 18 तारीख़ 22- 07- 2023 दर्ज करने के बाद आज उसको गिरफ़्तार कर लिया।
——