फर्जी एवं अवैध लोन ऐप से लोगों को ठग रहे हैं शातिर
(TTT)डिजिटल युग में बैंकिंग और फाइनांस सेक्टर में आई ऐप ने लोगों की जिंदगी काफी आसान बना दी है, जहां घर बैठे चुटकियों में आपके कई काम निपट जाते हैं। हालांकि, समय के साथ फर्जी एवं अवैध लोन ऐप भी इस सेक्टर में घुस गए और लोगों को चूना लगाने में सफल भी हुए हैं। हालांकि, बढ़ते साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी लेकर आने वाला है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी से आप इन फर्जी लोन ऐप से खुद को बचा सकते हैं। आरबीआई ने कर्ज देने की प्रक्रिया की गाइडलाइन्स बनाई हुई हैं। लोन ऐप को भी इनका पालन करना पड़ता है। यदि आप किसी ऐप से लोन लेना चाहते हैं, तो इसकी वेबसाइट चैक करें। यहां पर आपको चैक करना होगा कि ऐप का किन बैंकों और एनबीएफसी से टाइअप है। यदि यह जानकारी वहां नहीं दी गई है, तो उस ऐप से बचें।