देश के तीन स्थानों से हिमाचल में साइबर ठगी को अंजाम दे रहे शातिर
(TTT)देश के तीन स्थानों से हिमाचल में शातिर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। हिमाचल में हाल ही में सामने आए साइबर ठगी के मामलों में अधिकतर शातिर गांधीनगर, मेवात, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सक्रिय पाए गए हैं। इसके अलावा पैन इंडिया से शातिर ठगी के प्रयास में जुटे हुए हैं। ऐसे में सावधानी और जागरूकता ही बचाव का साधन है।