बाबा बनकर महिलाओं से ठगी करने वाला शातिर ठग नंगल पुलिस की गिरफ्त में
(TTT) नंगल पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो बाबा बनकर भोली-भाली महिलाओं से ठगी करता था। इस मामले में जानकारी देते हुए नंगल एसएचओ राहुल शर्मा ने बताया कि खेड़ा कल्मोट में एक व्यक्ति ने बाबा का भेष धारण कर एक स्कूल टीचर को धोखा देकर उनकी बालियाँ छीन लीं। एसएचओ ने बताया कि यह ठग बाबा बनकर महिला के पास गया और उनसे कुछ पैसे मांगे। जब महिला पैसे देने के लिए तैयार हुई, तो ठग ने कम पैसे की मांग की। जैसे ही महिला उसके पास आई, इस ठग ने फौरन उनकी कानों में डाली हुई बालियाँ छीन लीं और भाग गया।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस शातिर ठग को पकड़ लिया। अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस को उम्मीद है कि इससे और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। आज इसे माननीय अदालत में पेश किया गया।