डॉ. अजय बग्गा द्वारा वेद सप्ताह का शुभारंभ
(TTT) आर्य समाज होशियारपुर के द्वारा प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले वेद-सप्ताह का शुभारंभ रक्षा बन्धन के शुभावसर पर हुआ। प्रातः काल सर्व प्रथम वैदिक मन्त्रों का उच्चारण करते हुए सम्मिलित रूप से विश्वशान्ति की प्रार्थना की गई। तदुपरान्त आमन्त्रित यजमान डॉ. अजय बग्गा ने सपत्नीक यज्ञाग्नि की स्थापना की। प्रज्वलित अग्नि में’ उपस्थित अन्द्धलुओं के द्वारा पवित्र आहूतियाँ समर्पित की गई। पश्चात् उपस्थित सज्जनों के द्वारा भजमान दम्पति को शुभाशीर्बार प्रशन किया गया।
हवन-यज्ञ के उपरान्त पार्वती देवी आर्य महिला विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सुमधुर भजन गाए गए। पश्चात् आर्य समाज के पुरोहित पण्डित शिव प्रसाद उपाध्याय ने रक्षा- बन्धन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित सज्जनों को जानकारी दी।
वेद-सप्ताह के उपक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दूसरे दिन भी हवन यज्ञ, भजन तथा प्रवचन हुए। आज के
यजमान बिजन पाल यादव सपत्नीक उपस्थित हुए। यह बड़े- सप्ताह का कार्य कम श्री कृष्ण जन्माष्टमी नक सप्ताह प्रति प्रातः चलता रहेगा। इस अवसर पर आर्थ समाज के प्रधान प्रदीपकुमार, राजेशवमी, हरिदत्त, भारवेन्द्र ठाकुर, डॉ सुदेशदत्ता, राज दत्ता, मीना महता, अरुणचदिना, दिनेश इमार, अश्विनी छुमार, आर्य स्कूल के अध्यापक तथा विधार्थी उपस्थित हुए ।