
जिला पुलिस की टीम ने शनिवार को डीसी कार्यालय परिसर की इंस्पेक्शन करते हुए ड्रिल की…पुलिस टीम ने डीसी कार्यालय परिसर के हर कार्यालय सहित बाहरी एरिया का बारीकी से अवलोकन कर की जांच पड़ताल


(TTT)प्रदेश के विभिन्न जिलों में डीसी कार्यालयों को उड़ाने की मिल रही धमकियों के बीच जिला पुलिस ने एहतियातन कदम उठाए हैं। जिला पुलिस की टीम ने शनिवार को डीसी कार्यालय परिसर की इंस्पेक्शन करते हुए ड्रिल की। इस दौरान घटना की स्थिति में जहां पुलिस ने रिस्पांस टाइम जांचा, साथ ही ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए अपनी तैयारी को भी परखा। पुलिस टीम ने डीसी कार्यालय परिसर के हर कार्यालय सहित बाहरी एरिया का बारीकी से अवलोकन कर जांच पड़ताल की। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को धमकी भरे ईमेल आ रहे हैं। जिसके चलते एहतियातन कदम उठाते हुए जिला पुलिस द्वारा डीसी कार्यालय में इंस्पेक्शन टीम भेजी गई थी। इंस्पेक्शन का उद्देश्य था कि यदि ऐसा कुछ होता है तो पुलिस कितनी जल्दी त्वरित कार्रवाई कर सकती है। यही नहीं ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस कितनी तैयार इसका आकलन भी किया गया।
सर्विलांस टीम मुश्तैद
जिला पुलिस की सर्विलांस टीम पूरी तरह से मुश्तैद और सर्विलांस बढ़ाए हुए है। हालांकि अभी किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन अपनी तैयारी को जांचने के उद्देश्य से डीसी कार्यालय में ड्रिल की गई है।
पुलिस का प्रयास है कि धर्मशाला के सभी सरकारी कार्यालय सुरक्षित रहें और यदि धमकी का ईमेल किसी कार्यालय को मिलता है तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
जिला कांगड़ा के आसपास के जिलों में इस तरह की धमकियों की सूचनाएं आ रही थी, जिसके चलते जिला कांगड़ा पुलिस ने अपनी तैयारी परखने के लिए डीसी कार्यालय की इंस्पेक्शन कर ड्रिल की गई है।
