मुंबई में वोटिंग से पहले हंगामा, विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, BJP बोली- ये BVA का स्टंट

Date:

(TTT)मुंबई में वोटिंग से पहले हंगामा, विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, BJP बोली- ये BVA का स्टंट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) से एक दिन पहले मुंबई में वोटर्स को लुभाने के लिए पैसा बांटे जाने का आरोप लगाया गया है |बीजेपी नेता वनोद तावड़े पर विरार में वोटिंग से एक दिन पहले नोट बांटने का आरोप लगा है| इसे लेकर वहां माहौल गर्म हो गया और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बीजेपी नेता विनोद तावड़े को घेरकर खूब हंगामा काटा |उन्होंने बीजेपी नेता पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. हालांकि विनोद तावड़े ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार कर दिया है|इस मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है |पार्टी ने कहा है कि तावड़े चुनाव की प्लानिंग को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे|उन्होंने कहा कि अगर उन पर पैसे बांटने का आरोप है तो चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए. होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जानी चाहिए. बीजेपी का कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बीवीए का इसे एक स्टंट बताया|